watch this video....
OBJECT
INSERT BARCODE :- इससे हम एक BARCODE बना सकते हैं जिसे QR कोड भी कहा जाता
है
INSERT NEW OBJECT :- इस OPTION से जिस FILE में हम काम कर रहे हैं उस FILE और किसी FILE के काम को लेकर आ सकते
हैं वह Link कहलाता है
NEW SYMBOL :- हम यहा से एक अपनी तरफ से NEW SYMBOL बना सकते हैं जैसे SHAPE या TEXT को भी बना सकते हैं
POWER CLIP :- इस OPTION से हम किसी भी काम को या
किसी भी PICTURE को SHAPE में डाल सकते हैं ऐसा करने का मतबल होता है जब आप PRINT निकालोगे तो उस समय METAR की OUTLINE फैलेगी नही इसलिए इस OPTION का USE करते हैं
TRANSEFORMATION :- इस OPTION से हम जो भी हमने काम
किया होता है अगर उसकी POSITION या ROTATE करना है तो कर सकते हैं इसलिए USE करते
हैं
ALIGN & ATRIBUTE :- इससे हम जो लिखा हुआ METAR उसे आप अपने ACCORDING SET कर सकते हो जैसे
LEFT, RIGHT,CENTER,MIDDEL कर सकते हैं
ORDER :- इस OPTION से हम SHAPE के ऊपर वाली PHOTO या SHAPE को ऊपर
नीचे कर सकते हो जिसे PAGE UP और PAGE DOWN होता है
COMBINE :- इससे दो SHAPE को जोड़ते हैं सबसे पहले
दो SHAPE लो फिर दोनों को SHIFT के साथ SELECT
करो और COMBINE पर CLICK करो दोनों एक हो जाएगी
BREAK APART :- यह कई सारी जुडी हुई चीज को अलग अलग कर देता
है जैसे की GROUP हुई चीज को UNGROUP कर देना
GROUP :- इससे सभी को एक साथ GROUP करते हैं
UNGROUP :-इससे GROUP हुई SHAPE को अलग कर देता
है
LOCK OBJECT :- इससे हम OBJECT को LOCK इसलिए
करते हैं कि जब हम काम करते हैं तो उस समय गलती SHAPE हिल न जाये अगर हिल जाएगी तो
वह अपनी POSITION से हट जाएगी इसलिए OBJECT को LOCK करते हैं ताकि वह न हिले
UNLOCK OBJECT :- इससे LOCK हुई OBJECT को UNLOCK करते हैं
UNLOCK OBJECT :- इससे LOCK हुई OBJECT को UNLOCK करते हैं
WELD :-एक SHAPE को दूसरी SHAPE से जोड़ कर एक
बना देता है लेकिन पहले SHIFT के साथ दोनों को SELECT करके होगा
TRIM :- इससे दूसरी OBJECT को काटने के लिए USE
किया जाता है जितना आप SELECT करके काटना चाहते हैं तो आप काट सकते हैं
INTERSECT :- यह एक ऐसा TOOL है जिससे दो SHAPE
के बीच का ही कटता है और वो अलग हो जाता है सबसे पहले आप एक SHAPE पर CLICK करो
फिर दूसरी SHAPE SHIFT के साथ SELECT करो फिर INTERSECT कर दो
SYMPLIFY :- इस OPTION से पीछे वाली SHAPE कटती
है आगे वाली जीतनी आगे होगी पीछे वाली उतनी ही कटेगी लेकिन SELECT दोनों SHAPE ही
करनी पड़ेगी
FRONT MINUS BACK :- यह OPTION SHAPE उस TYPE
कटती है जिस तरीके से आप काटना चाहते हो लेकिन फिर कटी हुई SHAPE ही बचती है
पीछे वाली कट जाती है
FRONT MINUS FRONT :- यह OPTION SHAPE उस TYPE
कटती है जिस तरीके से आप काटना चाहते हो लेकिन फिर कटी हुई SHAPE ही बचती है आगे
वाली कट जाती है
CONVERT TO CURVE :-इस OPTION से हम TEXT की OUTLINE को तोड़ सकते हैं फिर उसे आप बहुत अच्छे से
DESGINE कर सकते हो
CONVERT OUTLINE OBJECT :- इससे आप SHAPE की OUTLINE को तोड़कर अपने
ACCORDING टेडा मेडा कर सकते हो
OBJECT PROPERTY :- इस OPTION से चार कोने वाली
SHAPE के कोने को गोल या नोक वाला बना सकते हैं
ConversionConversion EmoticonEmoticon